इन Blood Group वालों को है Corona Virus से सबसे ज्यादा खतरा! Research में हुआ खुलासा

  • 4 years ago
जर्मनी और नॉर्वे के रिसर्चरों ने कोरोना के साथ अलग अलग रक्त समूहों के संबंध का अध्ययन किया। इस अध्यन में कई बातें सामने आई है। इनकी खोज को ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में प्रकाशित किया गया। रिसर्च में पता चला है कि कोरोना का सर्वाधिक खतरा ‘ए’ ब्लड ग्रुप वालों को है। जबकि ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना का खतरा सबसे कम है। रिसर्च में पता चला कि अगर कोई A ब्लड ग्रुप वाला कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन देने या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ने की संभावना ‘ओ’ ग्रुप वाले से दोगुनी होती है।
#CoronaVirus #COVID19 #BloodGroup

Recommended