Research || बिल्ली पालने वालों को है इस जानलेवा बीमारी का खतरा, शोध में हुआ खुलासा
  • 4 years ago

इस बीमारी के लक्षण फ्लू से मिलते.जुलते होते हैं
सिर्फ मांसाहार ही बीमारियों की वजह नहीं, पालतू जानवर भी खतरनाक बीमारियां दे सकते हैं। जैसे बिल्ली पालने वालों को टॉक्सोप्लाजमोसिस का खतरा रहता है, जो जानलेवा भी हो सकता है।
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस की शुरुआती रिपोट्र्स में साफ है कि ये वायरस एग्जोटिक जानवरों को खाने के कारण इंसानों में आया। इसके बाद से रेड मीट और खासकर अधपके मांस से दूरी बरतने की बात हो रही है। मांस खाने की वजह से पहले भी कई बीमारियां फैलती रही हैं, इस वजह से एक्सपट्र्स एग्जोटिक माने वाले जानवरों को न खाने की सलाह दे रहे हैं। वहीं एनिमल.लवर्स के लिए भी एक बुरी खबर है। माना जा रहा है कि बिल्ली पालने वालों को एक खास किस्म का संक्रमण हो सकता हैण् इसे टॉक्सोप्लाजमोसिस के नाम से जाना जाता है।
Recommended