र में इस्तेमाल होने वाले मसालों से तैयार करे ऐसा मसाला की लोग उंगलिया चाटते रह जाये।।बहुत सारी सब्जियां ऐसी होती हैं जिसमें हमें काफी अधिक मसाले की जरूरत पड़ती है या यूं कहें जैसे भरवा सभी जो बनाते हैं उनके लिए हमें मसाला जो चाहिए होता वह बहुत ही स्वादिष्ट होना चाहिए तो आज हम एक ऐसी ही मसाले की रेसिपी शेयर करेंगे जिसके साथ आप भरवा बैंगन भरवा करेले मीठे करेले भरवा भिंडी और भी कई भरवा सब्जियां बना सकते हैं वह भी बहुत आसानी से तो आगे देख लेते हैं मसाला कैसे तैयार किया जाता है।आज हम आपको सिखाएंगे घर पर भरवा सब्जियों के लिए मसाला तैयार करने का सबसे आसान तरीका।
अगर आपको मेरी रेसिपीज अच्छी लग रही हैं तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर बताएं और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आपको और अच्छी सब्जियों की रेसिपी मिलती रहे।