1 लाख 80 हजार बाइक में पड़े थे, हुए गायब

  • 4 years ago
मनासा बैंक में रुपये जमा कराने आये व्यक्ति की बाईक में रखे 180,000 रु नगदी गायब होने की घटना ने नगर में सनसनी फैला दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। पूर्व में भी कंजार्डा के ही शिक्षक के साथ भी ऐसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। जिसका आज तक कोई पता नही चला है। प्राप्त जानकारी अनुसार शंकर लाल पिता मांगीलाल धाकड़ कंजार्डा गुरुवार को सेंट्रल बैंक में अपने मित्र राजू धाकड़ के खाते में 1.80 लाख रु जमा करने आये थे। जिसमें 50 हजार रु राजू धाकड़ बीज भंडार कंजार्डा से लाये थे व स्वयं के जिला सहकारी बैंक खाते से जो उसी परिसर में स्थित है से 1 लाख 30 हजार रु निकाले। दोनों राशि जो 1 लाख 80 हजार थी को सेंट्रल बैंक में राजू धाकड़ कंजार्डा के खाते में जमा कराने गये, किन्तु सेंट्रल बैंक में नेटवर्क की वजह से बैंक सर्वर डाउन चल रहा था। जिस वजह से राशि जमा नही ही रही थी। जिस पर शंकर लाल धाकड़ बैंक के बाहर आया अपनी मोटर साईकिल की डिक्की में उक्त राशि से भरा बैग रख दिया। मोटर साइकिल से बस स्टैंड गया और वहां से फल फ्रूट खरीदे और डिक्की में रखने के लिए डिक्की खोली तो उसमें रुपयों से भरा बैग गायब था। रुपये वाला बैग गायब देख कर उस किसान के होश उड़ गए। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस बैंक स्थल पर पहुची और वहाँ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। पूर्व में भी इस बैंक परिसर से कंजार्डा के ही एक शिक्षक के मोटर साइकिल की डिक्की से इसी तरह से रुपए गायब हो गए थे, जिसका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। 

Recommended