बरसात होते ही पुवायां मार्ग बना बना तालाब

  • 4 years ago
शाहजहांपुर। बरसात में सड़के बनी तालाब, आने जाने वाले राहगीर गिरकर होते हैं चोटिल। स्टेट हाईवे पर रोड में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश की वजह से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के लोगों से वादा किया था कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी, लेकिन शायद दिल्ली पलिया स्टेट हाईवे उस वादे में नहीं आता। जिसके कारण योगी सरकार राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर रही है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे आने जाने वाले राहगीर जब रोड पर गुजरते हैं, तब उन्हें पता ही नहीं लगता है कि गड्ढा कितना गहरा है। जिससे वह उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं अगर चार पहिया वाहन की बात करें तो गड्ढे इतने गहरे हैं कि चालक गड्ढे से गाड़ी निकलते समय कांप जाते हैं। शासन प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि आपको बता दें की इसी रास्ते से गुजर कर भाजपा विधायक चेतराम अपने निवास स्थान से अपने कार्यालय व विधानसभा क्षेत्र में आया-जाया करते हैं। वहीं निगोही विधायक रोशनलाल वर्मा के क्षेत्र में आने वाला कस्बा सिंधौली से निकले स्टेट हाईवे में इतने गड्ढे हैं कि पता ही नहीं लगता की गड्ढों में रोड है या रोड में गड्ढा। समस्याओं को देखकर अनदेखा करना नेताओं और अधिकारियों की आदत बन गई है। वही आपको बता दें कि कई बार तो बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

Recommended