नीमच: शहर का हृदय स्‍थल टैगोर मार्ग बना पार्किंग जोन

  • 4 years ago
नीमच। शहर का हृदय स्‍थल व धड़कन कहे जाने वाला टैगोर मार्ग पार्किंग जोन में बदल रहा है। त्योहारी सीजन में बाजार पहुंचने वाले नागरिक अपने चार पहिया वाहन को प्रमुख मार्ग पर ही पार्क कर रहे हैं। हमेशा सुंदर व साफ दिखाई देने वाले टैगोर मार्ग की सुंदरता इन वाहनों के पार्क होने से धूमिल हो रही है। चौड़ा रोड भी संकरा दिखाई दे रहा है। त्योहारी सीजन के पूर्व भी इस मार्ग पर पार्किंग की समस्या हमेशा नागरिकों के लिए परेशानी बढ़ाती रही है। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने भी कई बार संयुक्त रूप से अभियान चलाकर समय-समय पर वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया कि नपा द्वारा पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने से समस्या लगातार बढ़ रही है। नपा को बाजार से संबंधित क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए।

Recommended