यूपी: प्रधान के भ्रष्ट्राचार की शिकायत का अंजाम बनी मौत

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक शिकायतकर्ता को ग्राम प्रधान के भ्रष्ट्राचार की शिकायत करने के एवज अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी। अधिकारियों से शिकायत कर लौट रहे शिकायतकर्ता को बौखलाए प्रधान ने गुर्गों के साथ मिलकर रास्ते में रोक कर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले को दुर्घटना बताकर अपनी गर्दन बचाने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के भुएमऊ थाना क्षेत्र के बंदरा मऊ गांव निवासी मुश्ताक की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक मुश्ताक के चाचा अब्दुल अहद ने बताया कि मृतक मुश्ताक मंगलवार को जिला मुख्यालय से लौट रहा था कि भुएमऊ शारदा सहायक नहर के पास ग्राम प्रधान संदीप यादव ने अपने भाई जो की क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) है और गुर्गों के साथ मिलकर उसको लाठी-डंडों से जमकर पीटा था, जिसमे उसे गंभीर चोटे आई थी। वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उधर भदोखर थाने के इंचार्ज राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि वैसे तो प्रथम दृश्या मामला दुर्घटना का लग रहा है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनो से तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम प्रधान संदीप यादव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप मढ़ा है। मृतक के चाचा अब्दुल अहद ने बताया कि प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ मृतक मुश्ताक के साढू (पत्नी की बहन का पति) सलीम ने शिकायत किया था। जिसे प्रधान ने पुलिस से मिलकर पूर्व में 376 के फर्जी केस में जेल भिजवा दिया था। इसके बाद से मुश्ताक प्रधान के विरुद्ध पैरवी कर रहा था।