यूपी: प्रधान पति को जिंदा जलाकर मारने का मामला, उलझी गुत्थी

  • 4 years ago
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित प्रधान पति को जिंदा जलाने की वारदात प्रकाश में आई। अमेठी का जिला मुख्यालय गौरीगंज में स्थित है़, यहां से 15 किलोमीटर दूर मुंशीगंज कोतवाली है़ और कोतवाली से लगभग 7 किलोमीटर दूर बंदोईया गांव में वारदात घटित हुई है़। इस समय गांव छावनी में तब्दील है़। अधिकारियों का आना-जाना लगा है़। घटना के पीछे जो तथ्य प्रकाश में आ रहे वो ये कि हत्यारोपी मृतक प्रधान पति से रुपयों की डिमांड कर रहे थे, नही देने पर उन्होंने उसे मौत के कुएं में ढकेल दिया। वैसे पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है़। बावजूद इसके मामला हत्या और आत्महत्या में झूल रहा है़। अर्जुन की पत्नी छोटका गांव की प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि पति चौराहे पर गए थे वहीं चौराहे से उठा ले गए। केके, आशुतोष, रवि, संतोष, राजेश सब लोग पकड़ ले गए और केके के हाते में जला दिया। सब पैसा मांग रहे थे, प्रधानी में ढ़ेर पैसा आया है़ हम लोगों को भी दो। जब पैसा ही नही है़ तो क्या दें इसीलिए मार डाले। लोग घटना को लेकर ये मानने को तैयार नही हैं कि अर्जुन को जला दिया गया और किसी को खबर तक नही हुई।

Recommended