बिछड़ौद उपमंडी में सूख रहा मालीखेड़ी उपार्जन केंद्र पर रखा गेंहू

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह गेंहू उपार्जन केंद्र बनाए गए है, लेकिन वेयर हाउसों के फुल होने का बाद खुले खेतों और मैदानों में उपार्जन केंद्रों पर पंजियन में किसानों की तोली गेंहू उपज की बोरियां जमाई गई है, जो लगातार हो रही बारिश के कारण भीग रही है, समीपस्थ ग्राम मालीखेड़ी में बने उपार्जन केंद्र पर करीब 80 हजार क्विंटल गेंहू की बोरियां जमाई गई है, जो लगातार हो रही तेज बारिश के कारण भीग भी गई है। सेवा सहकारी संस्था द्वारा भी अपनी जिम्मेदारी नही मानते हुए गेंहू की बोरियों को बरसाती से नही ढंका गया, जिससे खुले मैदान में पड़ी गेंहू की बोरियां पूरी तरह भीग गई है, साथ ही गेंहू की उपज वापस बोरियों में ही अंकुरित हो चूकी है, और लगभग 50 हजार क्विंटल गेंहू सड़ जाने के कारण बदबू मार रहा है। सोमवार को सेवा सहकारी संस्था ने खुले मैदान में रखी गेंहू की बोरियों की सुध लेते हुए बिछड़ौद गांव में बनी उपमंडी में चद्दरों के शेड के नीचे गेंहू की बोरियों को जमाया जा रहा है, जिससे भीगा हुआ गेंहू वापस हवा के साथ धूप के कारण सुख सकें । शेड के नीचे रखी बोरियों की निगरानी हेतू कोई जिम्मेदार भी यहां मौजूद नही थे। उपार्जन केंद्र से ट्रेक्टर में बोरियां जैसे ही ओवरलोड हो।

Recommended