गेहूं उपार्जन केंद्र पर बारदान की कमी से थमी गेहूं खरीदी किसान हो रहे परेशान
  • 4 years ago
घटिया उज्जैन गेहूं उपार्जन केंद्र पर बारदान की कमी से थमी गेहूं खरीदी किसान हो रहे परेशान। डेढ़ किलोमीटर ट्रैक्टर ट्राली की लगी लंबी लाइन। घटिया के गेहूं उपार्जन केंद्र कालूहेडा पर बारदान खत्म होने के कारण गेहूं खरीदी हुई प्रभावित किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली की डेढ़ किलोमीटर की लगी लंबी लाइन उपार्जन केंद्र पर गेहूं लेकर पहुंचे किसान हो रहे परेशान। पंजीकृत किसानों को उपार्जन केंद्र गेंहू तुलाई के लिए s.m.s. देकर शुक्रवार और शनिवार को बुलाया गया लेकिन आज सोमवार तक नहीं हो पाई गेहूं की तुलाई किसानों को भीषण गर्मी में उठाना पड़ रही भारी समस्या। सांथ ही किसानों के सामने परिवहन के अतिरिक्त चार्ज की भी परेशानी जो किसान ट्रैक्टर ट्राली वाले से लेकर आए हैं उनको देना होगा ट्रैक्टर मालिकों को अतिरिक्त चार्ज। 
Recommended