मुलायम सिंह की छोटी बहू ने परिवार को लेकर दिया बड़ा बयान

  • 4 years ago
सुल्तानपुर। सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। यहां मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि 'शिवपाल सिंह यादव की सपा में नजदीकियां बढ़ गई हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुठ्ठी जब बंद रहती है तभी वो ताकतवर रहती है। शायद ये बात घर के सभी सदस्यों को समझ मे आ गयी होगी।' दरअस्ल अपर्णा यादव दिवंगत साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह के घर शोक सभा में पहुंची थी। उन्होंने दिवंगत साहित्यकार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की। कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। वही यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए आगे कहा कि मैं हमेशा से चाहती हूं परिवार एक हो जाए। एक बहू की हैसियत से मंतव्य रहा है कि परिवार में एका रहेगा तो परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की जमकर प्रशंसा की। चीन द्वारा भारत के जवानों की शहादत के मुद्दे पर उन्होंने दो टूक कहा कि हम सभी भारतीयों को चीन के सभी प्रोडक्ट का मिलकर बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन को उसकी असली औकात में लाया जा सके। उन्होंने प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर कहा कि जो मजदूर लौट चुके हैं, उन्हें किस तरह से री स्टेबलिस्ट करें, अब ये अहम है। मैने पहले भी कहा है कि इनके ऊपर ही हमारे देश की इकॉनमी टिकी हुई है।