कार की मांग कर बहू को सताया,सास-ससुर व पति पर मामला दर्ज

  • 3 years ago
शाजापुर। शुजालपुर सिटी पुलिस थाना ने ग्राम चौकी मुरीदपुर निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर दहेज में कार की मांग कर ससुराल से बाहर निकालने वाले सास-ससुर और पति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार फरियादीया शिवकुमारी पति रामअवतार मीणा निवासी चौकी मुरीदपुर का विवाह उसके पिता ने ग्राम पुरा छिंदवाड़ा, जिला भोपाल से रामअवतार मीणा से किया था। पति राम अवतार दहेज में कार लाने की मांग करते हुए पत्नी को परेशान करते थे। 23 मार्च की रात 10 बजे पति राम अवतार ने पीड़िता शिवकुमारी से दहेज में दोबारा कार लाने की बात कही। जिस पर पीड़िता द्वारा मना करने पर पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। सास और ससुर को भी जानकारी देने पर उन्होंने कोई मदद नहीं की तथा अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कार लाने को कहा, घर में नहीं जाने दिया। रात घर के बाहर सीढ़ियों पर बिताने के साथ पीड़िता ने अपने भाई को फोन पर सूचना दी और बाद में सिटी पुलिस थाना पहुंचकर पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर शुजालपुर सिटी थाना पुलिस ने महिला के पति राम अवतार, सास द्रोपदी व ससुर बेनती प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Recommended