शाहजहांपुर: गलत इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत, परिवार का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में 6 दिन से भर्ती एक बच्चे को डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन दिए जाने से उसकी मौत हो गई l परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई हैl उधर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को किसी भी तरह से गलत इंजेक्शन या दवाई नहीं दी गई है l शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र कपूर हॉस्पिटल में 6 दिन पूर्व मलखान सिंह अपने 6 माह 6 दिन के पुत्र केशव को लेकर आया था l बुखार के कारण उसे डॉक्टर ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर लिया l पिछले 6 दिन से इस बच्चे का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी l जब इस संबंध में मलखान सिंह ने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर अभद्रता करने लगा l कल देर रात इंजेक्शन देने के बाद बच्चे की मौत हो गई l इस पर मृतक बच्चे के परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया l उनका आरोप है कि डॉक्टर ने सही इलाज नहीं किया है और गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्चे की मौत हुई है जबकि अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि उनकी तरफ से इलाज ढंग से किया जा रहा था बच्चे की हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई l 
Recommended