कोरोना योद्धाओ को राज्य मंत्री ने प्रस्सति पत्र देकर किया सम्मनित
  • 4 years ago
वैश्विक महामारी के चलते जिस तरह हमारे देश व प्रदेश में सभी लोगों ने एक जुट होकर कोरोना संक्रमण से जंग में जो परिणाम हासिल किए उसका श्रेय कही न कही हमारे संगठन की कामयाबी रही। जिस तरह से लॉक डाउन प्रथम, द्वतीय, तृतीय में सभी पत्रकार साथियो ने जिस जज़्बे के साथ काम किया। वह कही न कही सरकार के लिए बहुत ही सहयोगी साबित हो रहा है, उसी क्रम में आज कार्यक्रम का संचालन श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दीक्षित व राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी द्वारा संचलन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नीलिमा कटियार रही। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी वरिष्ठ पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट व छायाकार यानी यू कहे कि हमारे बीच चौथे स्तम्भ के रूप में सदैव संघर्ष रत जीवन के बावजूद सदैव न्याय संगत कार्य की आवाज उठाते हैं और उठाते रहेंगे। इस चौथे स्तम्भ की भूरी भूरी प्रसंशा के साथ राज्य मंत्री द्वरा प्रस्सति पत्र व साल पहनकर सम्मानित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सलाहकार रजनीश तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम ने अध्यक्षता की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकित दीक्षित, सुनील कश्यप, अमित राजपूत, आरिफ़ मोहम्मद, सुनील वर्मा, विपिन सागर, वैभव गुप्ता, दिलीप शुक्ला जी वरिष्ठ पत्रकार, पंकज दीक्षित, उमेश द्विवेदी प्रधान संपादक आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
Recommended