शामलीः कोरोना को मात देकर घर लौटा युवक, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का किया धन्यवाद

  • 4 years ago
करीब 15 दिन पूर्व दुबई से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को परिवार सहित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। वहीं 15 दिन बाद कोरोना वायरस को मात देकर युवक सकुशल अपने घर वापस लौट गया। युवक ने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है। युवक ने लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पुरजोर अपील की है। 24 मार्च को कैराना नगर के मोहल्ला के जेर अंसारियान निवासी शाहनवाज की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को उसके परिवार सहित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था। आइसोलेशन वार्ड में करीब 15 दिन रहने के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। मंगलवार को युवक एंबुलेंस के द्वारा अपने आवास पर पहुंचा तो मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शाहनवाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण पाएं जाने के बाद उसे व उसके परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां पर उसकी स्वास्थ्य विभाग ने बहुत ही अच्छी तरह देखभाल की व दवाई समय पर दी। कोरोनावायरस से जंग जीते शाहनवाज ने बताया कि जिला अधिकारी शामली जगजीत कौर, सीएमओ संजय भटनागर के द्वारा उसकी व उसके परिवार की पूरी तरह देखभाल की गई। वह अब स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आया हैं। उसके लिए आज खुशी का बहुत बड़ा दिन हैं। शाहनवाज ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। किसी को भी अगर नजला, खासी व बुखार है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और अपनी जांच कराएं, ताकि इस बीमारी को भगाया जा सकें। वहीं शाहनवाज़ ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।

Recommended