जिले के 14 पॉजीटिव मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौटे

  • 4 years ago
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से जिले के 14 कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को स्वस्थ होने के पश्चात छोड़ा गया है। कोरोना संक्रमण से मुक्त व्यक्तियों का मोहल्ले वासियों ने ताली बजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया तथा सभी ने उन्हें शुभकामनायें भी दी। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर लौटे परिवार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर एक साथ इस बीमारी से लड़ें, किसी कोरोना पॉजिटिव फैमिली के साथ भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि अगर सभी व्यक्ति खुद को 15 दिनों तक बाहर निकलने से रोक लेते हैं तथा संक्रमण की आशंका होने पर जांच करा लेते हैं तो निश्चित ही हमारा शहर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल होगा। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 कोरोना के पाजीटिव मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। इसके तहत आज 15 मरीजों की कोरोना मुक्त होने पर शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र रेवास देवड़ा रोड मंदसौर से छुटटी कर दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय कलेक्टर व अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी, जिला प्रशासन, विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही शासन का आभार व्यक्त किया।

Recommended