शाहजहांपुरः कोरोना वायरस को लेकर प्रभारी मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सजग है। और पुरे राज्य में अलर्ट जारी है। जिसको लेकर आज शाहजहाँपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं। इसका निरीक्षण करनें के लिए आज दोपहर को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण किया साथ ही कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में सुविधाएं को परखा इस मौके पर उनके साथ जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के साथ जिले के कई अधिकारी और नेतागण मौजूद रहे मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुये संतुष्टि जाहिर की और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में सुविधाओ पर संतुष्टि व्यक्त की साथ ही उन्होंने बताया कि इस वायरस को लेकर हमारे प्रधान मंत्री व सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी काफी सजग हैं और उन्होंने जागरूकता फैलाने के सभी को दिशा निर्देश दिए हैं। जो एक सार्थक साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस पीड़ित के लिए मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी इसके बाद प्रभारी मंत्री मेडिकल कॉलेज से निकलकर विकास भवन में पत्रकारों के साथ वार्ता की उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। इसमें बचाव और सावधानी ही सुरक्षा कवच है। आप सभी सफाई और बाहर से आने जाने वाले लोगों से सावधानी बरतें और इन्फ़ेक्शन वाले लोगों से लगभग एक या दो मीटर की दूरी बनाकर रखें ।
Recommended