Nepal के Pashupatinath Temple की विकास के लिए India देगा 2.33 करोड़ रुपए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India has pledged to construct a Rs 2.33 crore sanitation facility at the iconic Pashupatinath Temple complex here to improve the infrastructure in the holy shrine for the pilgrims, according to an official statement. The project would be constructed under the Nepal-Bharat Maitri: Development Partnership as a high impact community development scheme by India.

नेपाल से चल रहे तनाव के बावजूद भारत ने यहां विश्‍व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रूपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए इस पवित्रस्थल पर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार करने के मकसद से स्‍वच्‍छता केंद्र का निर्माण होगा। इस परियोजना का निर्माण नेपाल-भारत मैत्री विकास साझेदारी के तहत भारत के उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास योजना के तौर पर होगा।

#IndiaNepal #MapDispute #NepalParliament #PashupatinathTemple