INDIA CHINA NEPAL: चीन के साथ नेपाल की सीनाजोरी | नेपाल के पीएम ओली बोले, कोई भी कीमत हो, अपनी जमीन लेकर रहेंगे | India-China के बीच Ladakh border पर बढ़ा तनाव

  • 4 years ago
इधर भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना पूर्वी लद्दाख के गैलवन-घाटी की है. चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने यहां डिफेंस-फैसेलिटी बना ली है जो गैर-कानूनी है और चीन की सीमा के अंदर है. उधर
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा कि कालापानी-लिपुलेख और लिम्पियाधुरा नेपाल-भारत-चीन के ट्राइजंक्शन में हैं और इन्हें नेपाल के नक्शे में किसी भी कीमत पर शामिल किया जाएगा.

Recommended