सेवा सत्याग्रह चलाकर गरीबों की कर रहे हैं सेवा

  • 4 years ago
हरदोई। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई की मांग को लेकर शुरू किए गए सेवा सत्याग्रह सप्ताह के छठे दिन जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा संचालित की जा रही महारसोई से अट्ठारह सौ भोजन पैकेट वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में सरकार द्वारा आधी अधूरी तैयारी से लगाए गए लॉक डाउन से लाखों प्रवासी, मजदूर किसान ,असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर अत्यंत प्रभावित हुए। मजदूर एवं मध्यम वर्ग खाने-पीने नौकरी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के अभाव में संघर्ष कर रहा है। लाखों किलोमीटर पैदल चलकर प्राइवेट वाहनों से, ट्रकों से, साइकिलों से, मजदूर -श्रमिको को अपने गांव घर वापस लौटना पड़ा। बरसों की बसी-बसाई गृहस्थी, काम धंधा छोड़कर लोगों को पलायन करना पड़ा। सरकार द्वारा कोई परिवहन आदि सुविधा की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण प्रवासी मजदूरों की मौतें भी हुई हैं। इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी बसों का इंतजाम कर रहे थे। जिस कारण योगी सरकार उन्हें जेल में डाल दिया। हम उनकी रिहाई की मांग को लेकर सेवा सत्याग्रह जारी रखेंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, पीसीसी सदस्य अनुपम दिक्षित, जिला सचिव दीपेंद्र सिंह,भुवनेश प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे। 

Recommended