राजस्थान की सीमा पर की गई सख्ती पर क्या कह रहा है कोरोना वायरस देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कटाक्ष
  • 4 years ago
राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर राज्य की अंतरराज्यीय सीमा पर आवागमन पर सख्ती कर दी है राज्य में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते सरकार ने यह फैसला किया है. अब सरकार द्वारा जारी पास धारक व्यक्ति ही राजस्थान से दूसरे राज्य आ जा सकेगा . यह पास संबंधित जिला कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक जारी करेंगे. मगर प्रश्न यह उठता है कि क्या अब की गई इस सख्ती से वायरस के फैलाव पर रोक लग पाएगी. क्योंकि पिछले दिनों लोग डाउन में दी गई भारी छूट और प्रवासियों के आवागमन के कारण संक्रमण तो पहले से ही फैल चुका है. और इस बात की पुष्टि इन दिनों राज्य में रोज सामने आ रहे नए कोरोना केसेज से भी होती है. अब देखना यह है कि सरकार का यह कदम आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में कितनी कमी कर पाता है.इस मुद्दे पर देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून
Recommended