जयपुर शहर में पौधे लगने की खबर पर क्यों खुश हो गए कुछ लोग देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

  • 4 years ago
मानसून सीजन को देखते हुए जयपुर नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर शहर में हरियाली बढ़ाने का फैसला किया है. इस निर्णय के तहत जेडीए और नगर निगम दोनों शहर में एक एक लाख पौधे लगाएंगे. जयपुर विकास प्राधिकरण इनमें से 60 हज़ार पौधे अपने स्तर पर लगाएगा और और 40 हज़ार पौधे जनता में बटेगा वही नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में 300 से 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है इस खबर से आम लोग तो खुश हैं ही, साथ ही भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी भी आस लगाए बैठे है कि शायद उन्हें इन पौधों की खरीद में कुछ घोटाला करने का अवसर मिल जाये . उन्हें उम्मीद है कि यह पौधे शहर के साथ-साथ उनकी जेब में भी हरियाली लाएंगे. सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते यह कार्टून देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी के नजरिए से

Recommended