उड़ान सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कमाल

  • 4 years ago
अलीगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित की गयी ऑनलाइन चित्रकला एवं पात्र में पौधा लगाकर सजाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने कल्पना के रंग उकेरे। उड़ान सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन ने लॉक डाउन के चलते पर्यावरण दिवस को ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया था। ‘भविष्य के लिए पेड़’ की थीम पर आयोजित की गयी प्रतियोगिता में पांच से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों ने संस्था द्वारा बनाये गए गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण किया। उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में सिर्फ अलीगढ़ जनपद के एक सौ सत्ताईस बच्चों ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण में बच्चों से चित्रकला अथवा किसी भी पात्र को सजाकर उसमें पौधा लगाने में से किसी भी एक कार्य को चुनने को कहा गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के कार्य को व्हाट्सएप्प के माध्यम से संकलित किया गया। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता चाइल्ड लाइन की समन्वयक शिरीन राजेंद्र, रेलवे चाइल्ड लाइन की समन्वयक हिना शाहिद व् काउंसलर मेधा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से समन्वय स्थापित किया। प्रतिभागियों ने फोटो एवं विडियो के माध्यम से जब अपने कार्य को भेजा तो उड़ान सोसाइटी की पूरी टीम बच्चों की कल्पनाओं की प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से एक शानदार चित्र एवं पात्रों को सजाकर पौधे लगाने का कार्य किया। उड़ान सोसाइटी के सचिव ललित उपाध्याय ने कहा इस प्रतियोगिता का मकसद हमारी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है।

Recommended