ऑनलाइन प्रतियोगिता का फाइनल निर्णय 5 जुलाई को

  • 4 years ago
कानपुर कोरोना काल वह काल है जिसने देश और दुनिया की सभी महा शक्तियों को भयभीत कर दिया लेकिन मनुष्य का स्वभाव भय में जीना नहीं है इसी दिशा में angel star music hub and Rudhraksh Entertainment and Production ने फिर से एक कदम आगे बढते हुए जो कि पिछले दो वर्षों से समाज में छिपी हुई कई प्रतिभा को निखारने का काम करता आ रहा है ,एक बार फिर से ऑनलाइन talent hunt प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है। जिसका की नाम online war of talent है ये एक पूर्णता online प्रतियोगिता है।जिसमें की सोसल दिस्टेंसशिंग का पूरा पालन किया गया है।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश से अलग अलग लोगो ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। किसी ने सोंग गा कर जादा लाइक बटोरे तो किसी ने डांस करके और मॉडलिंग और एक्टिंग करके अपना जलवा दिखाया जिससे यह भी साबित हो गया के इस कोरोना जैसी महामारी से डर के नहीं लड़ के जीता का सकता है इस प्रतियोगीता में 20 जून तक सभी प्रतियोगियों ने 2 मिनट का वीडियो क्लिप और अपनी फोटो भेज कर देश के कई शहरों से भाग लिया, जिसमें की नागपुर,हुबली वेस्ट बंगाल,पुणे,लखनऊ, अहमदाबाद,सीतापुर,गोरारखपुर,औरैया आदि है।इस ऑनलाइन प्रतियगिता का फाइनल निर्णय 5 जुलाई को संजुती दास (मुंबई सा रे गा मा पा टॉप 5)#अमित शर्मा (मुंबई - मुजिक कंपोजर ,सोंग रायटर, सिंगर) करेंगे।जबकि मॉडलिंग, एक्टिंग, डांस का निर्णय #चेष्टा सेंगर (मिस कानपुर,मिस खादी,मिस यू पी रनरअप, एक्टर,और मॉडलिंग ब्रोगर )है।

Recommended