America ने China पर दिखाई सख्ती,16 जून से Trump ने चीनी उड़ानों पर लगाई रोक | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The relationship between China and the United States is getting increasingly concerned about the Corona virus. The US has now taken another important step against China. The Trump administration has banned all flights coming from China. This ban will be applicable from 16 June. The Transport Department of America announced this on Wednesday. After this decision, Chinese flights will not be able to enter the US.

कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है. अमेरिका ने चीन के खिलाफ अब एक और अहम कदम उठाया है. ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाली सभी उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है. ये रोक 16 जून से लागू होगी. अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बुधवार को इसकी घोषणा की. इस फैसले के बाद चीन की उड़ानें अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगी.

#USChinaTension #USChinaDispute

Recommended