America ने ​PAK को दिया झटका,Pakistan International Airlines की उड़ानों पर लगाई रोक | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After European countries, now the US has also stopped flights of Pakistan International Airlines. Expressing concern over the lack of pilots' fake licenses and security measures, the US has banned PIA aircraft from entering its airspace. The US Department of Transportation says that this step has been taken following the concerns of the Federal Aviation Administration (FAA) regarding the certification of Pakistani pilots.

यूरोपीय देशों के बाद अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है। पायलटों के फर्जी लाइसेंस और सुरक्षा उपायों में कमी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका ने पीआईए के विमानों को अपने एयरस्पेस में घुसने पर रोक लगा दी है। अमेरिका के परिवहन विभाग का कहना है कि पाकिस्तानी पायलटों के सर्टिफिकेशन को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की चिंताओं के बाद ये कदम उठाया गया है.

#America #Pakistan #PIA

Recommended