गोंडा: शराब के लिए पैसे देने से इनकार पर बेटे ने की मां की हत्या, फरार

  • 4 years ago
man-kills-mother-after-she-refuses-to-give-money-for-liquor-in-gonda-

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक शराबी बेटे ने मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी।मामला परसपुर थाना क्षेत्र का है। बुधवार देर रात शराबी बेटा शराब पीकर घर लौटा और अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह गेहूं बेचने के लिए भरने लगा, इसी बात की लेकर मां-बेटे में विवाद होने लगा। बेटे ने मां को डंडा उठाकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है।