गोंडा: तस्करी के लिए जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
  • 4 years ago
गोंडा लॉकडाउन होने के बाद भी अवैध शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की अर्धरात्रि को धानेपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करों के बड़े मंसूबों को बेनकाब करते हुए भारी मात्रा में तस्करी के लिए जा रही 45 पेटी अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की अपाचे बाइक चार मोबाइल सेट व बाइस सौ साठ रुपए नगद बरामद कर अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। एस. पी.के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान में धानेपुर पुलिस द्वारा उतरौला गोंडा मार्ग पर बगुलाही पुल पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान एक कार से 45 पेटी तस्करी के लिए जा रही अवैध शराब को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत तकरीबन ₹11 लाख बताई जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों में कोतवाली देहात के गांव मालारी निवासी विशाल वर्मा , राम प्रकाश वर्मा तथा धानेपुर के गांव बरईपारा निवासी अजय वर्मा व राम कुबेर वर्मा एवं प्रदीप वर्मा शामिल रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में धानेपुर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान उतरौला से गोंडा की तरफ तस्करी के लिए जा रही एक कार से 45 पेटी अवैध शराब बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया ।
Recommended