पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल जयपुर शहर में पहुंचा, 12वीं मंजिल तक पहुंची टिड्डियां, देखें वीडियो

  • 4 years ago
tiddi-dal-attack-on-jaipur-city-locusts-reached-12th-floor

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच राजस्थान टिड्डियों से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से आई टिड्डियां अब राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर तक पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर के परकोटा, राजापार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्याधर नगर, पुरानी बस्ती व झोटवाड़ा में टिड्डियों ने हमला बोला है। जयपुर की इन जगहों पर एक साथ लाखों की संख्या में आसमां में टिड्डियों के दल दिखाई दिए हैं।

Recommended