Locust Attack: गुरूग्राम के बाद अब फरीदाबाद में टिड्डी दल का अटैक, किसान परेशान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
“The locusts entered Faridabad this afternoon. We are prepared to deal with the situation,” Faridabad Deputy Commissioner Yashpal Yadav said. “In terms of crops, there has been no damage in the Gurgaon district so far because these are flying from Rewari and from above; they have not come down in the fields yet.”

कोरोना से जूझ रहे गुरुग्राम में अब टिड्डी दल ने हमला किया है। गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाइओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है। इस बीच टिड्डी दल फरीदाबाद भी पहुंच गया है, यहां से टिड्डी दल सेक्टर 28, 29, 30, 31 के ऊपर से तेजी से गुजरा है। टिड्डियों का दल गुरुग्राम के एमजी रोड से आया नगर पहाड़ी इलाके की ओर मुड़ गया है. अब टिड्डियों का दल फरीदाबाद के सेक्टर 28 ,29,30,31 पहुंच गया है। शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है, किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं, टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं।

#LocustAttack #Locust #LocustsCrops

Recommended