India-china Tension : America का अहम बयान- 'China अपने पड़ोसी देशों के साथ...' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A day after a top US diplomat backed India's move to strongly oppose China's interference in its territory, the White House said on Thursday that China was provocative and forcefully engaged in military and semi-military Engaged in activities. The White House said in a report, "Beijing violates commitments made to its neighbors by engaging in provocative and forceful military and paramilitary activities in the Yellow Sea, East and South China Seas, Taiwan and China-India border areas." Takes a contradictory stand with his statement. The report titled "America's diplomatic approach towards the Republic of China" was submitted to the Congress.

भारत के अपने क्षेत्र में चीन की दखलअंदाजी का कड़ा विरोध किए जाने के कदम का अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक द्वारा समर्थन करने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि चीन भारत समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ उकसावे वाली और बलपूर्वक सैन्य एवं अर्द्धसैन्य गतिविधियों में संलिप्त है. व्हाइट हाउस ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘बीजिंग पीला सागर, पूर्व तथा दक्षिण चीन सागरों, ताइवान और चीन-भारत सीमा इलाकों में उकसावे वाली और बलपूर्वक सैन्य तथा अर्द्धसैन्य गतिविधियों में शामिल होकर अपने पड़ोसियों से की गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन करता है तथा अपने बयान से विरोधाभासी रुख अपनाता है.' ‘चीन गणराज्य की ओर अमेरिका का कूटनीतिक रुख'' शीर्षक की यह रिपोर्ट कांग्रेस को सौंपी गई.

#IndoChinaTension #America

Recommended