Lockdown 4.0 में बने पांच जोन, जानिए क्या है Buffer,Containment Zone | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
To prevent the spread of Corona virus, the Modi government has extended the nationwide lockdown 4.0 till May 31. This time, it has been decided to create 5 zones in the country regarding the corona virus. These include buffer zone and containment zone in addition to red zone, green and orange zone. State governments will take decisions on red zone, green and orange zone.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस बार कोरोना वायरस को लेकर देश में 5 जोन बनाने का फैसला लिया गया है. इनमें रेड जोन, ग्रीन और ऑरेंज जोन के अलावा बफर जोन और कंटेनमेंट जोन शामिल हैं. रेड जोन, ग्रीन और ऑरेंज जोन को लेकर फैसला राज्य सरकारें लेंगी.

#Lockdown4 #Lockdown4.0
Recommended