Nirmala Sitharaman का ऐलान, सरकार का Defence में 49% से 74% FDI बढ़ाने का फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Finance Minister Nirmala Sithraman on Saturday announced that the FDI limit in Defence production was being raised to 74% from 49% for FDI through the automatic route as part of reforms in the defence sector to boost self-reliance. Ban on import of certain defence equipment and the corporatization of defence ordinance factories were some other important steps announced by the minister.Watch video,

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की चौथी किस्त का ऐलान किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ऐसे हथियार, वस्तुओं, स्पेयर्स को नोटिफाइ करेगी जिसमें आयात को बैन किया जाएगा और उनकी स्वदेशी आपूर्ति की जाएगी.ऑर्डिनंस फैक्ट्री का कॉर्पोरे टाइजेशन होगा. प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा. रक्षा उत्पादन में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई है.

#NirmalaSitharaman #DefenceSector #FDI

Recommended