Budget 2021: Nirmala Sitharaman ने Defence Sector में किया 4.78 लाख करोड़ का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Presenting the Union Budget for 2021-22, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday allocated Rs 4.78 lakh crores for the defence ministry. The total amount includes capital expenditure worth Rs 1.35 lakh crore.Defence Minsiter Rajnath Singh thanked Prime Minister Narendra Modi and Sitharaman for increasing the defence budget.Watch video,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में देश के तमाम क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया है. इस वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी की गई है. इस बार रक्षा बजट 4 लाख 78 हजार करोड़ का है. जिसमें एक लाख 35 हजार करोड़ रुपए कैपिटल व्यय के तौर पर शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत के लिए है.

#Budget2021 #NirmalaSitharaman #DefenceBudget2021

Recommended