Labour law reform: RSS का मजदूर संगठन BMS 20 मई को करेगा राष्ट्रव्यापी Protest | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
he RSS-affiliated Bharatiya Mazdoor Sangh (BMS) announced nationwide protests on Thursday against labour law changes made by various states, including withdrawal of labour laws in Uttar Pradesh, Gujarat and Madhya Pradesh. May 20 has been set as the date for the protests. The state governments of UP, MP and Gujarat are currently run by the Bharatiya Janata Party (BJP).

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात में श्रमिक विरोधी अध्यादेश और राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा में काम के घंटे बढ़ाये जाने के खिलाफ श्रमिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये विरोध करेगी. बीएमएस के महासचिव बृजेश उपाध्याय ने कहा कि संगठन 20 मई को देशव्यापी विरोध दिवस आयोजित करेगा, इसके अलावा भी विरोध में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

#LabourLaw #RSS #BMS #TradeUnion

Recommended