Labour Law में बदलाव के पीछे China connection, देश में होगा Foreign invest | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The move comes nine days after Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath held a video conference with dozens of US-based firms to try and persuade them to shift their investment from China to the state, promising labour reforms.

चीन से करीब 1000 कंपनियां निकलने की फिराक में हैं और भारत की कोशिश है कि उन कंपनियों को अपनी ओर खींचा जा सके। ऐसे में लेबर लॉ बदला जा रहा है, ताकि इन कंपनियों को वैसा ही माहौल दिया जा सके, जैसा उन्हें चीन में मिला हुआ था। बता दें कि चीन में अधिकतर आईटी कंपनियों में 12 घंटे तक भी काम होता है। अगर ये 1000 कंपनियां भारत में आ जाती हैं तो बेशक भारी-भरकम निवेश आएगा और जब इतनी सारी कंपनियां यहां आएंगी तो उससे नौकरियां भी पैदा होंगी।

#NewLabourLaw #CoronaImpact #China #InvestinIndia
Recommended