England Cricket Team set to return on ground for practice in upcoming weeks | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The England and Wales Cricket Board (ECB) has confirmed that England men’s players will return to individual skills-based training from next week. By utilising venues across the country for individual sessions, the ECB will be able to provide a controlled environment that ensures adherence to safety protocols and social distancing measures for players and staff as set out by the Government’s elite sport return to training guidance.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा है कि अगर कैरेबियाई खिलाड़ी कोरोना वायरस संकट के दौरान इंग्लैंड दौरे पर जाने के इच्छुक नहीं होते तो उन्हें ऐसा करने के लिये मजबूर नहीं किया जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरे पर जाना है जिसे जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है. ग्रेव ने कहा कि कई खिलाड़ियों से इस बारे में विचार विमर्श किया गया और उनमें से किसी को भी दौरे के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा. उन्होंने बीबीसी रेडियो से कहा, 'इस दौरे पर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं होगा जिसे जबरदस्ती टीम में शामिल किया गया हो.'

#England #ECB #JoeRoot