रमज़ान के दूसरे जुमें पर घरों मेंअदा की नमाज़,कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी

  • 4 years ago
देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन है वहीं। रमज़ान भी है । रमजान के दूसरे जुमे पर रोजेदारों ने घरों में पढ़ी नमाज रमज़ान उल मुबारक के इस पाक महीने में लोग घरों पर खूब इबादत कर रहें हैं। रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुमे पर भी लोगों ने लाॅक डाउन के चलते घरों में ही रहकर नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद सभी रोजेदारों ने अल्लाह के सामने हाथ उठाकर कोरोना का जल्द से जल्द खात्मा करने, देशभर में सुख शांति एवं गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की दुआएं मांगी। कोरोना काल के चलते देशभर में 45 दिन से लगातार लाॅक डाउन जारी हैं। लाॅक डाउन लगने के बाद से ही सभी धार्मिक स्थल भी बंद हो गए थे शासन प्रशासन व धर्म गुरुओं ने सभी लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने व पूजा-पाठ करने की अपील की थी। जिसके बाद लाॅक डाउन के बीच मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमज़ान का महीना शुरु हो गया था। वहीं शुक्रवार को रमजान उल मुबारक माह के दूसरे जुमे पर भी रोजेदार बूढ़े, नौजवान एवं बच्चों ने घरों में रहकर जोहर की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अल्लाह के सामने हाथ उठाकर देश से जल्द ही कोरोना का खात्मा करने, देश में सुख शांति कायम करने एवं लाॅक डाउन के कारण हो रही गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की दुआएं मांगी। नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन भी किया गया। राहिल सिद्दीक़ी ने बताया कि हमने जुमे की नमाज़ ना अदा करके अपने अपने घरों में ज़ोहर की नमाज़ अदा की है और नमाज़ के बाद हमने यही दुआ मांगी है ऊपर वाले से कि इस बीमारी को जल्द से जल्द ख़तम कर दें। उन्होंने सभी से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

Recommended