लॉकडाउन के चलते घरों में हुई ईद की नमाज, कोरोना खत्म होने की दुआ भी मांगी

  • 4 years ago
दाउदी बोहरा समाज द्वारा रमजान माह के 30 रोजे पूरे हाेने पर आज ईद का जश्न मनाया गया। लाॅकडाउन में बोहरा समाज के लाेगों ने ईद की नमाज अपने-अपने घराें में अदा की। धर्मगुरू सैयदना साहब ने हर घर में मस्जिद की तरह नमाज अता करने की तारीह फरमाई थी, जिसका समाजजनों ने पालन भी किया। समाजजनों ने बताया कि रमजान के पहले रोजे से ही हर घर में परिवार के मुखिया या परिवार के बालिग फरजंद द्वारा परिवार को एकसाथ नमाज अदा कराई गई। मुंबई से आनलाइन हर दिन मजलीस, मजमुई कुरान-ए-पाक का दौर, ऑनलाइन वेबीनार, मीटिंग, गाइडेंस सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए। हर घर में सिहोरी व इफतार का पालन किया। मस्जिद और कम्युनिटी हाॅल बंद रहे। मुख्य दिनों एवं रातों में सैयदना साहब के ऑडियो का प्रसारण किया। सैयदना साहब ने पूरे विश्व में फैली महामारी से हर व्यक्ति महफूज रहे इस हेतु दुआ फरमाई और इस महामारी से जल्द निजात मिले, इसकी दुआ भी की। हर कौम के लिए दुआ फरमाई कि जल्द स्थिति सामान्य हो, आर्थिक संकट दूर हो तथा जीवन सामान्य एवं खुशहाल गुजरे।

Recommended