Maharashtra में 16 हजार से अधिक Coronavirus Cases, Harsh Vardhan ने दिया ये बयान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has given a statement on the growing corona cases in Maharashtra. He said that we will help Maharashtra. Harshvardhan said that all the districts of the country have to be made green zones. We will talk to the CM of Maharashtra, he also told that Corona patients have increased in Nagpur and Aurangabad. He said that the situation in Maharashtra is worrisome. 34 out of 36 districts are affected by Corona.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की मदद करेंगे. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के सभी जिलों को ग्रीन जोन बनाना है. हम महाराष्ट्र के सीएम से बात करेंगे, उन्होंने ये भी बताया कि नागपुर और औरंगाबाद में कोरोना के मरीज बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हालात हैं, वे चिंताजनक हैं. 36 में से 34 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.

#MaharashtraCorona #HarshVardhan #oneindiahindi
Recommended