Coronavirus in india: Harsh Vardhan बोले- वैक्सीन के मानदंडों से नहीं होगा समझौता | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The trial of the Corona vaccine is going on in the country. It is believed that the Kovid vaccine will be available to everyone early next year. Meanwhile, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan Singh while addressing an inter-ministerial meeting on vaccination against Kovid-19 in South Asia on Thursday said that 260 vaccines are in various stages, eight of which will be manufactured in India. There are three indigenous in it.

देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में कोविड वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने गुरुवार को दक्षिण एशिया में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण पर एक अंतर-मंत्रालयी बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि 260 वैक्सीन विभिन्न चरणों में हैं, इनमें से आठ का निर्माण भारत में होगा. इसमें तीन स्वदेशी हैं.

#Coronavaccine #HarshVardhanSingh #Covid19
Recommended