Handwara Encounter : PM Modi ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-बलिदान नहीं भूलेंगे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Five people, including Commanding Colonel Officer Ashutosh Sharma, Major Anuj Sood of 21 Rashtriya Rifles, have been killed in an encounter between security forces and terrorists in Handwara of Jammu and Kashmir. Prime Minister Narendra Modi tweeted on Sunday, paying tribute to the martyred soldiers. He wrote in his tweet- "Tribute to our soldiers and security personnel martyred in Handwara. Their valor and sacrifice will never be forgotten."

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिंग कर्नल ऑफिसर आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच लोग शहीद हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे सैनिकों और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

#JammuKashmir #HandwaraEncounter #PMModi

Recommended