Rishi Kapoor थे Sweater के दीवाने, कभी किसी फिल्म में नहीं रिपीट की एक बार पहनी स्वेटर | Boldsky

  • 4 years ago
Bollywood veteran actor Rishi Kapoor died in a hospital in Mumbai. Rishi Kapoor was suffering from cancer and was admitted to the hospital on Wednesday due to sudden worsening of his health, where he died this morning. The death of Rishi Kapoor was first reported by Amitabh Bachchan on his Twitter handle. There is a wave of mourning in Bollywood as well as in the country due to the demise of Irrfan Khan and now Rishi Kapoor.Rishi Kapoor was a style icon in the past but he loved the sweater the most. He always appeared in different designs of sweaters in his films and the most important thing is that he did not repeat sweaters in any films. Even once he himself tweeted about his collection of sweaters. In his tweet, Rishi Kapoor wrote, "I loved the sweaters and after a time I had a huge collection of it." I wore these sweaters in films without repeating them.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपन ट्विटर हैंडल पर दी. पहले इरफान खान और अब ऋषि कपूर के निधन के कारण बॉलीवुड के साथ-साथ देशभर में शोक की लहर है.ऋषि कपूर बीते वक्त में स्टाइल आयकन थे लेकिन सबसे ज्यादा प्यार उन्हें स्वेटर से था. वह हमेशा अपनी फिल्मों में अलग-अलग डिजाइन के स्वेटर में दिखाई देते थे और सबसे खास बात यह है कि वह किसी भी फिल्म में स्वेटर रिपीट नहीं करते थे. यहां तक एक बार खुद उन्होंने ट्वीट करते हुए स्वेटर के अपने कलेक्शन के बारे में बताया था. अपने इस ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा था, ''स्वेटर्स मुझे बहुत पसंद थे और एक वक्त के बाद मेरे पास इसका बहुत बड़ा कलेक्शन था. इन स्वेटर्स को मैंने बिना रिपीट किए फिल्मों में पहना था''.

#RishiKapoorFuneral #RishiKapoorSweater #RishiKapoorFacts

Recommended