लॉकडाउन का करें पालन, जरुरत पर पुलिस करेगी मदद

  • 4 years ago
अमेठी- कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग इसके लिए संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे में कस्बा क्षेत्र के सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि हर हाल में इस महामारी को भगाना है और लॉकडाउन का पालन करना है। इस दौरान अगर किसी को भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो पुलिस हर संभव मदद करने को तैयार है। यह बातें मुसाफिरखाना कस्बे का निरीक्षण कर जायजा लेने के दौरान सीओ मुसाफिरखाना सन्तोष कुमार सिंह ने कही। वही एसडीएम मुसाफिरखाना रामशंकर ने भी लोगो से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही.मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी अवधेश यादव ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि सभी को अपने घरों में रहना है बाहर नहीं निकलना है ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसका उल्लंघन करने वालों के साथ विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कस्बा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर जायजा लिया गया और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

Recommended