इंदौर में फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति नहीं लेकिन सावधानी बरतनें की जरुरत- कलेक्टर

  • 4 years ago
इंदौर कलेक्टर ने बताया कि शहर की कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि शहर में क्वारैंटाइन सेंटर्स को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। वहीं इंदौर में लॉकडाउन की खबरों को लेकर कहा कि इंदौर में ऐसी स्थिति नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए, बस लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। लगातार केस बढ़ रहे हैं क्योकिं लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। वहीं लेफ्ट राइट के सिस्टम को उन्होंने सही बताया है। कलेक्टर ने कहा कि शहर खुला रहे लेकिन कदम ऐसे उठाए जा रहे हैं कि लोग इक्ट्ठे न हो। पर्याप्त बेड्स भी अस्पतालों के पास हैं। बकरीद और रक्षाबंधन को होने वाली भीड़ को लेकर कलेक्टर ने कहा कि इस पर जनप्रतिनिधियों से बात करके इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Recommended