ग्वालियर: कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं, सावधानी की आवश्यक
  • 4 years ago
ग्वालियर के कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आमजनों से की सावधानी बरतने की अपील की, कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन उससे बचने के लिये सावधानी नितांत आवश्यक है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव की सभी व्यवस्थायें की गई हैं। आम जनों को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आम जनों से अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। दिन में कई बार साबुन व पानी से हाथ धोएं। यदि किसी व्यक्ति को बुखार या खांसी या छींक आ रही है तो उससे दूरी बनाए रखें। अपनी आंख, नाक व चेहरे को बार-बार न छुएं। हरेक घंटे में संभव हो तो गर्म पानी पिएं। अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी व्यक्ति को खांसी अथवा जुकाम है तो वह अपने चेहरे को कवर करके रखे और खूब पानी व तरल पदार्थ पिए। कलेक्टर सिंह ने यह भी अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइजर जिले में उपलब्ध है। पीड़ित व्यक्ति को ही मास्क पहनने की आवश्यकता है। अनावश्यक रूप से मास्क क्रय कर रखने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु चार स्थानों पर क्वेरेंटाईन वार्ड बनाए गए हैं। 
Recommended