सीएम शिवराज ने कहा, इंदौर में सख्ती होगी, टोटल लॉकडाउन का पालन करें
  • 4 years ago
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर वासियों के लिए अपील की है, उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि हमें कोरोना को हराना है। इंदौर जो शहर तीन बार स्वच्छता में प्रथम रहा,वो रोग मुक्त रहना चाहिए। इंदौर वासियों से अपील है, वह पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करें। हमें हर हाल में कोरोना को हराना है। और इसका केवल एक ही उपाय है कि घरों में रहिए, टोटल लॉकडाउन का पालन करें, संपर्क की चैन को तोड़ दीजिए। अपनों के लिए अपने लिए लक्ष्मण रेखा का पालन करें, जिसकी बात पीएम मोदी ने कही है। उन्होंने कहा कि इंदौरी उत्सव प्रेमी है लेकिन यह समय का तकाजा है, घरों रहे, लेकिन डरें नहीं। जिन शहरों में पॉजिटिव केस आए,ठीक हो गए। जबलपुर, ग्वालियर इसका उदाहरण हैं। क्वारेंटाइन का भी पालन करें, चिकित्सक,नर्स सभी समर्पित हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अमला, सब लड़ रहे हैं। हम अब सख्ती करेंगे। सजगता से इस कोरोना को पराजित करें। मैं माफी मांग रहा हूं अगर सख्ती से परेशानी होंगी लेकिन समस्या को इसी तरीके से हराया जाएगा।
Recommended