Arthur Robert Ashe : Story of only Black Tennis Player who won 1975 Wimbledon title| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Arthur Robert Ashe was an African American tennis player who won three Grand Slam titles. He is the first black man to ever win the men’s singles title at Wimbledon in 1975, the US Open in 1968, and the Australian Open in 1970. In the mid-1980s, Ashe is suspected to have contracted HIV from a blood transfusion he got during a heart medical procedure. Ashe announced his illness to the public in April 1992 and started teaching the public about HIV and AIDS.

साल 1975 में विंबलडन का फाइनल खेला गया. जिसे उस वक्त की मीडिया ने श्वेत बनाम अश्वेत यानि ब्लैक नाम दिया. इस मैच में एक तरफ थे अमेरिका के 22 साल के डिफेंडिंग चैंपियन जिमी कोनर्स और उनसे 9 साल बड़े आर्थर रॉबर्ट ऐश. इस मैच से पहले दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत हो चुकी थी और तीनों ही बार जिमी कोनर्स ने बाजी मारी थी, लेकिन उस दिन ऐसा कुछ हुआ, जो इतिहास बन गया. मैच शुरु होने के 19 मिनट के भीतर ही आर्थर ऐश ने पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट भी उन्होंने आसानी से जीत लिया. तीसरे सेट में कार्नर ने 5-7 से जबरदस्त वापसी करते हुए मैच में बरकरार रहने की भरपूर कोशिश की.

#ArthurAshe #Wimbledon #Tennis
Recommended