Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat wins gold in the men's badminton singles category | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Indian contingent continues its impressive performance in Tokyo Paralympics, on 4th September, got another gold medal, Pramod Bhagat has won the gold medal by performing amazingly in the badminton men's singles SL3 event. This is India's fourth gold medal in Paralympics. Let us tell you that this is the first gold medal for India in badminton in Paralympics. With this gold, India now has 17 medals in the Tokyo Paralympics, this is India's best performance in the history of Paralympics.

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल का शानदार प्रदर्शन जारी है, 4 सिंतबर को एक और गोल्ड मेडल मिला, प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में कमाल का पऱफॉर्मेंस कर गोल्ड मेडल जीत लिया है. पैरालिपिंक में भारत को यह चौथा गोल्ड मेडल मिला है. बता दें कि पैरालिपिंक में बैडमिंटन में भारत को यह पहला गोल्ड मेडल मिला है. इस गोल्ड के साथ ही भारत के नाम टोक्यो पैरालिंपिक में अब 17 मेडल आ गए हैं, यह भारत का पैरालिंपिक के इतिहास में अबतक का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं।

#TokyoParalympics #PramodBhagat #gold
Recommended