Qissa Tennis Ka : End of an Era When Steffi Graf defeated Navratilova in Wimbledon | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Steffi Graf struggled at first, then overpowered Navratilova, 5-7, 6-2, 6-1, to win her first Wimbledon title. She has now earned three-quarters of the Grand Slam, needing only to win the United States Open in September to complete the task. She would be the first woman to win the Slam since Margaret Court in 1970. Graf won the Australian Open in January and the French Open in June. Navratilova was vying for a record ninth Wimbledon singles championship, which would have enabled her to pass Helen Wills Moody. She had also won six of those titles in succession, a record she holds alone.

फाइनल मुकाबले में ग्राफ को पहले सेट में काफी संघर्ष करना पड़ा और पहला सेट 5-7 से हार गयीं. लेकिन अगले दो सेटों में ग्राफ ने मार्टिना को सम्भलने का कोई मौका नहीं दिया और 6-2 , 6-1 के आसान सेटों में उन्हें हरा दिया. साल 1988 में स्टेफी ने सबको हराया और साल के इस समय तक के तीनों ग्रैंड स्लैम जीत चुकी थीं. उन्होंने ओलम्पिक गोल्ड भी जीता और अब सितम्बर में होने जा रहे यू.एस. ओपन को जीतना स्टेफी का लक्ष्य था. मार्टिना इस हार से बेहद निराश हुईं और इस पर उन्होंने खेद व्यक्त किया. उनके फैन्स तो इस कदर हैरान थे कि वे सोचने लगे “कहीं मार्टिना अब संन्यास तो नहीं ले लेंगी?” पर मार्टिना इस हार को भुला कर आगे खेलती रहीं. हालांकि, दो साल बाद यानी 1990 में मार्टिना नवरातिलोवा ने नौवां और आखिरी विंबलडन खिताब जीता.

#SteffiGraf #Navratilova #Wimbledon

Recommended